हल्द्वानी: मार्ग पर बैरियर की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन पानी से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित प्रकाश पंत मार्ग पर लोनिवि की ओर से बनाए गए बैरियर से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान लोगों ने मंगलवार को लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

स्थानीय पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि लोनिवि की ओर से मार्ग पर लगाए क्रश बैरियर को लेकर पूर्व में भी शिकायत की थी। इसके बाद विभाग ने कुछ हिस्से से बैरियर हटाए थे। लेकिन ठेकेदार ने बैरियर लगाने के लिए सड़क पर जो गड्ढे खोदे थे वो अभी तक नहीं भर पाए हैं। इसके चलते आए दिन लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि बैरियर के चलते घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है। आए दिन हो रही दिक्कत के चलते स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जोशी ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर शंकर दत्त बेलवाल, पार्वती बेलवाल, हरीश दत्त, प्रेमा भट्ट, दीपांश पलड़िया आदि उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार