हल्द्वानी: सौ रुपये में किराए पर उठा दी सरकारी सड़क, फुटपाथ भी कब्जाया
हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्कशॉप लाइन के दुकानदारों ने पार्किंग के लिए सरकारी सड़क न सिर्फ किराए पर उठा दी बल्कि फुटपाथ भी कब्जा लिया। सच तब सामने आया जब यातायात पुलिस ने वर्कशॉप लाइन समेत कई सड़कों पर अभियान चलाया। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 20 वाहनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और कई को क्रेन से उठा ले गई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश माहरा ने गुरुवार को टीम के साथ डीएम कैंप ऑफिस के सामने, प्रेम सिनेमा, बरसाती नहर, तिकोनिया, रोडवेज के पास, केमू स्टेशन और वर्कशॉप लाइन में सड़क और फुटपाथ पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। चालान करती टीम ने वर्कशॉप लाइन में चालान और गाड़ियों को उठाना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। कुछ टैक्सी वाहन चालक टीआई के सामने गिड़गिड़ाने और हाथ जोड़ने लगे।
एक चालक ने टीआई को बताया कि वह जिन दुकानदारों की दुकान के बाहर अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं, उसके बदले वह दुकानदार को सौ रुपये रोज देते हैं। पता लगा कि ऑटो पार्ट्स बेचने वाले ये दुकानदार दुकान के बाहर सड़क टैक्सी चालकों को और नहर किनारे का फुटपाथ कब्जाकर अपने मकैनिक को दे देते हैं।
टीआई राकेश माहरा ने नो पार्किंग और सड़क किनारे अवैध तरीके से सवारियां बैठाने व उतारने वाले वाहनों चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम ने कुल 20 वाहनों के चालान काटे, जिसमें एक निजी कार, एक बाइक और बाकी टैक्सियां हैं। 10 वाहनों को क्रेन से उठावाया गया। इनसे चालान शुल्क के साथ टोइंग शुल्क भी वसूला गया।
