गदरपुर: सामूहिक विवाह समारोह में दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गदरपुर, अमृत विचार। शानो शौकत से गरीबों की बारात निकली और 10 नवदंपती परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान अतिथियों व आयोजकों ने घरातियों व बारातियों का जोरदार स्वागत किया और नव दंपती को भेंट स्वरूप में जेवरात, घरेलू सामान के साथ ही सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

महतोष स्थित बारात घर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महतोष मोड़ स्थित बारात घर में वर पक्ष व कन्या पक्ष के लोग एकत्र हुए। यहां दोपहर 12 बजे बैंड बाजों के साथ बारात  पहुंची। जहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 5 जोड़ों ने श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित विजय कुमार शास्त्री की मौजूदगी में हिंदू रीति से फेरे लिए।

पांच जोड़ों ने गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहिब नवाबगंज में बाबा अनूप सिंह की सरपरस्ती में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की परिक्रमा कर फेरे लिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष बलदेव अरोरा ने कहा कि हमारा मकसद निर्धन परिवार के बेटे- बेटियों का विवाह कराना है।

उनका यह भी कहना था कि 15 वर्ष पूर्व शुरू किए गए कार्यक्रम में उनकी संस्था द्वारा करीब 700 से अधिक लोगों का विवाह कराया जा चुका है। इस दौरान घराती और बारातियों को संस्था की तरफ से जलपान भी कराया गया गया। इस मौके पर संयोजक ओम सिंह जितेंद्र सिंह किशन लाल बेहड़, नरेंद्र ग्रोवर, गोपाल अरोड़ा, लेखराज तनेजा, विजय सुखीजा, लेखराज तनेजा, कृष्ण लाल सुधा, संजीव अनेजा, दीपक सुधा, मदन लाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार