बदायूं: सेवानिवृत्त शिक्षक की टक्कर से मौत, बाइक सवार पिटाई से हुआ अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रविवार को पुलिस चौकी जवाहरपुरी क्षेत्र में हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार : कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार ने सेवानिवृत्त शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर सेवानिवृत्त शिक्षक के परिजन और ग्रामीण पहुंचे। बाइक सवार की जानकारी होने पर उसे बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल रविवार को किसी काम से शहर आए थे। वह पैदल कोतवाली सिविल लाइन की पुलिस चौकी जवाहरपुरी क्षेत्र से होते हुए जा रहे थे। विद्यावती स्कूल के पास आवास विकास निवासी बाइक सवार गौरव ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र सिंह पटेल की मौके पर मौत हो गई और गौरव भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर जवाहरपुरी चौकी इंचार्ज हितेश कुमार पहुंचे।

सेवानिवृत्त शिक्षक और युवक को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने सेवानिवृत्त शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पट्टी की। सूचना मिलने पर ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे। गौरव द्वारा बाइक से टक्कर मारने के बारे में पता चला तो उसकी बुरी तरह से पिटाई लगा दी। वह लहूलुहान और बेसुध होकर मरणासन्न हो गया। मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बताया। चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

संबंधित समाचार