हल्द्वानी: आधी रात छत चढ़े शोहदे, लड़की का सिर फोड़ा, पिता की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम में आधी रात छत पर चढ़े शोहदों ने एक लड़की को बुरी तरह पीट डाला। डंडे के वार से लहूलुहान बेटी को बचाने दौड़े पिता को भी शोहदों ने बुरी तरह पीट डाला। शोहदों से बचकर भागा पिता छत की सीढ़ियों से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। 

मूलरूप से देवर पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी गोधन (35 वर्ष) पुत्र गुलाब राव पेशे से राजमिस्त्री था और दमुवाढूंगा में पत्नी सोनी, बेटे काजल (16 वर्ष) और मोहिनी (14 वर्ष) के साथ रहते थे। सोनी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे बड़ी बेटी काजल छत पर अपने होने वाले पति से बात कर रही थी।

तभी चौफुला में रहने वाले दो युवक नशे की हालत में गली से गुजरे। काजल को देख वह पड़ोसी की छत से गोधन की छत तक पहुंच गए। तभी गोधन भी छत पर पहुंच गए। उन्होंने शराबी शोहदों का विरोध किया तो आरोपियों ने छत पर पड़ी लकड़ी से गोधन पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव में आई काजल का सिर भी शोहदों ने फोड़ दिया। इधर, शोहदों से बचकर भागे गोधन का पैर फिसल गया और वह छत की सीढ़ियों से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के जरिये गोधन को एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

इकतरफा प्यार और शादी तो नहीं मौत की वजह
हल्द्वानी : सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह काजल के लिए लड़का देखने पीलीभीत गए थे। शादी की तारीख तय नहीं थी, लेकिन शादी लगभग तय हो चुकी थी। ऐसा अनुमान है कि छत चढ़े आरोपियों में से एक आरोपी, काजल से प्यार करता था। जब उसे काजल की शादी तय होने की जानकारी मिली तो वह शायद बौखला गया था।

कई सालों से काजल के पीछे लगा था एक आरोपी
हल्द्वानी : मृतक गोधन के भाई सुरेश ने बताया कि गोधन परिवार के साथ पहले चौफुला में वहीं रहते थे, जहां आरोपी रहते हैं। इन्हीं आरोपियों की वजह से गोधन ने दूर मकान बना लिया था, लेकिन आरोपी नहीं माना। वह अकसर अपने दोस्तों के साथ गोधन के इलाके में आता-जाता रहता था। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ इलाके में बैठकर शराब भी पीता था। 

संबंधित समाचार