फीस विवाद को लेकर अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'Drishyam 3', जयदीप अहलावत हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत फिल्म 'दृश्यम 3' में काम करते नजर आ सकते हैं। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' सुपरहिट रही है। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म 'दृश्यम 3' की घोषणा की है। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर की भूमिका में आने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म दो अक्तूबर 2026 को रिलीज होनी है। 

हाल हीं में खबरें आईं कि अक्षय खन्ना फिल्म 'दृश्यम 3' से बाहर हो गए हैं। 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना, आईजी तरुण अहलावत के रोल में नजर आए थे।अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जयदीप अहलावत को 'दृश्यम 3' में कास्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जयदीप एक बेहद अहम किरदार निभाने वाले हैं।

वह फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2026 में शुरू करेंगे, हालांकि अभी तक उनकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।इस फिल्म को अभिषेक पाठक निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म दृश्यम 3 का निर्माण आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े : 
भावुक कहानी की झलक 'सितारों के सितारे', यूट्यूब पर फ्री में देखिये आमिर खान प्रोडक्शंस की डॉक्यूमेंट्री 

संबंधित समाचार