यूपी के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी: भीषण कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में नहीं होंगे सूरज के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी के चलते लोग कांपने को मजबूर हैं। दरअसल, प्रदेशभर में बढ़ते ठंड के प्रकोप और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा और अधिक घना हो सकता है। ऐसे में दृश्यता और घटेगी जिससे सड़क, रेल व हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है।

प्रदेश के कई जिलों में सुबह कोहरे की मोटी चादर के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, बलिया, मुरादाबाद, अलीगढ़ जैसे कई शहरों में दृश्यता शून्य हो गई। कई शहरों में रात के तापमान में भी बड़ी गिरावट आई है और 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ में सबसे ठंडी रात रही।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के लगभग 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर लगभग इसी तरह जारी रहने वाला है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में भी ठंड में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बीच दिन के तापमान में तो कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा लेकिन रात के पारे में क्रमशः गिरावट आएगी।

वहीं, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, व आसपास इलाकों के लिए ऑरेंज एलर्ट घोषित किया गया है।

ये भी पढ़े : 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज से 2 दिवसीय सम्मेलन, CM योगी होंगे शामिल, पुलिसिंग रोडमैप तैयार करेंगे अधिकारी

 

 

 

संबंधित समाचार