Basti News : बस्ती में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमरही गांव मे झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक की अज्ञात बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है देर रात तांत्रिक जब घर के बाहर सो रहा था, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावर आए और सिर में गोली मारकर फरार हो गए।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमरही गांव में शुक्रवार देर रात को रामजीत (50) अपने घर पर सो रहे थे, तभी उन पर किसी अज्ञात बदमाश ने फायरिंग की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है।

रामजीत झाड़-फूंक का काम करते है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव के कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है और शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा। 

संबंधित समाचार