राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबरः ई-केवाईसी की समयसीमा बढ़ी, 31 दिसंबर तक कराना अनिवार्य 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जनपद के राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने शनिवार को बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में राशन कार्ड धारकों एवं उनके समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। उन्होंने जनपद के सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व अपने नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर वहां स्थापित पॉस मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक (फिंगरप्रिंट) द्वारा ई-केवाईसी तथा मोबाइल नंबर सीडिंग अनिवार्य रूप से करा लें। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद की विभिन्न न्याय पंचायतों में "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में भी ई-केवाईसी के लिए मशीनें स्थापित की जा रही हैं। शिविरों में पहुंचकर नागरिक अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति साथ लाकर अन्य विभागीय कार्यों के साथ-साथ ई-केवाईसी और मोबाइल सीडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण कर सकते हैं। 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि में ई-केवाईसी न कराने पर राशन वितरण में असुविधा हो सकती है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थी समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करें। 

संबंधित समाचार