वाराणसी : शराब पीने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शराब पीने को लेकर हुये विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि हरुआ प्रताप पट्टी गांव में शराब को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई।
भेलखा गांव के अश्वनी सिंह उर्फ मोनल को चाकू लग गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने मोनल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, शराब पीने के दौरान विवाद हुआ और मामला काफी बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि मनीष, विकास और अनीश नामक युवकों ने मारपीट की, जिसके बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। सभी की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर भी जांच कर रही है। साथ ही घटना के दौरान आसपास मौजूद सभी से पूछताछ की जाएगी तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जाएंगे।
