कैंसर संस्थान में लगेगी प्रदेश की पहली अत्याधुनिक पेट स्कैन मशीन, नए साल से मिलेगी सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : पेट स्कैन जांच अब चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में ही हो जाएगी। करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की अत्याधुनिक मशीन शुक्रवार को संस्थान पहुंच गई है। जल्द ही इसे स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। शरीर में कैंसर के फैलाव का पता लगाने के लिए पेट स्कैन जांच कराई जाती है। अभी तक कैंसर संस्थान में पेट स्कैन मशीन नहीं थी। मरीजों को 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। जांच के लिए संस्थान प्रशासन ने दो निजी संस्थानों से करार कर रखा है। 

निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि संस्थान में प्रदेश में किसी सरकारी संस्थान में अत्याधुनिक डिजिटल पेट सीटी स्कैन मशीन है। इस मशीन से कैंसर की स्टेज व इलाज की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मशीन का रेजोल्यूशन बहुत अच्छा है। मशीन अधिक संवेदनशीलता है। इसमें शोर भी कम होता है। ब्रेन, फेफड़े, ब्रेस्ट, हेड-एंड-नेक, लिम्फोमा, बड़ी आंत, पेट व दूसरे अंगों के कैंसर की जांच व इलाज की योजना में बड़ी सहायता मिलेगी। यह मशीन ट्यूमर की मेटाबॉलिक गतिविधि को अत्यंत सटीक रूप से पहचान कर सकेगी। जिससे व्यक्तिगत और प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा। इससे कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी व रेडियोथेरेपी समेत इलाज के प्रभाव का आंकलन भी किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े : 
आयुष्मान के भुगतान-शिकायतों के निस्तारण में UP को अवार्ड, गंभीर बीमारियों के इलाज पर खर्च में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

 

 

 

 

संबंधित समाचार