Kanpur News: दिल्ली जाने वाली 18 बसें बंद, यात्री लोड के कम होने पर रोडवेज प्रशासन ने उठाया कदम
कानपुर से दिल्ली जाने वाली 18 बसें बंद की गई।
कानपुर से दिल्ली जाने वाली 18 बसें बंद की गई। यात्री लोड के कम होने पर रोडवेज प्रशासन ने कदम उठाया।गोरखपुर व झांसी जाने वाली बसों के संचालन में भी कमी आई।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से दिल्ली जाने वाले 18 बसों को रोडवेज प्रशासन ने बंद कर दिया है। इन बसों का संचालन रात में होता था। इसी तरह गोरखपुर और झांसी जाने वाली बसों में भी कटौती की गई है। यह सभी बसों को यात्री लोड कम होने की वजह से रूट से हटाया गया है।
सर्दियों की वजह से रोडवेज की रात में चलने वाली सामान्य बसों को कम कर दिया गया है।
सबसे अधिक बसें दिल्ली रूट की कम की गई है। यहां पर 36 में से 18 बसों को रूट से हटा लिया गया है। सभी रूटों को मिलाकर 15 फीसदी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। रोडवेज अधिकारियों की माने तो सर्दियों की वजह से खासतौर पर रात में सामान्य बसों में यात्रा करने से लोग बच रहे हैं।
हाल ही इस सप्ताह रात में दिल्ली से आने वाली बसों में पांच से सात यात्री ही सफर करते हुए रिकॉर्ड हुए। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि घाटे को देखते हुए बसों का संचालन कम कर दिया जाए।
सर्दियों में रात में सफर न करने की वजह से रोडवेज को 15 दिनों के भीतर लगभग 12 लाख रुपये का घाटा हुआ है। यह घाटा विभिन्न रूटों पर संचालित बसों से हुआ है। रोडवेज प्रशासन को यह नुकसान और अधिक दिनों तक न उठाना पड़े इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है।
सर्दियों की वजह से रोडवेज बसों में सफर करने वाले लगभग 20 हजार यात्री घट गए। सिर्फ झकरकटी बस अड्डे की बात की जाए तो यहां से औसत 70 हाजर यात्रियों का लोड विभिन्न रूटों की बसों में रहता था। यह घटकर अब सिर्फ 50 हजार के आस-पास है। इनमें 80 फीसदी यात्री दिन में सफर कर रहे हैं।
