Kanpur News: योजना से लाभ एक, लोगों को दुश्वारियां मिल रहीं अनेक... क्षेत्रवासियों में आक्रोश, बोले- जीवन नर्क हो चुका
कानपुर में योजना से लाभ एक, लोगों को दुश्वारियां मिल रहीं अनेक।
कानपुर में योजना से लाभ एक, लोगों को दुश्वारियां मिल रहीं अनेक। गलियां-रोड सब खुदे पड़े, हर जगह कीचड़।वाहनों का लोड न होने के बाद भी जाम। अंडर ग्राउंड लाइन डालने के लिए हो रही खुदाई।
कानपुर, अमृत विचार। अंडर ग्राउंड लाइन डालने के लिए हो रही खोदाई इस समय लोगों के लिए मुसीबत बनी है। नवाबगंज क्षेत्र की लगभग हर गली और सड़क इस समय खुदी पड़ी है। सीवर और वाटर लाइनें टूट रहीं हैं। घरों में गंदा पानी आ रहा है। सीवर गंदगी सड़क पर दुर्गंध फैला रही है। सड़क पर मिट्टी व कीचड़ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि योजना से बिजली व्यवस्था का लाभ मिलेगा, लेकिन करीब एक माह से जीवन नरक है। बाजार में कीचड़ के कारण खरीदार नहीं आ रहे हैं।
आरडीएसएस योजना के तहत नवंबर माह में नवाबगंज क्षेत्र में सड़कों की खोदाई चालू हुई थी। दीपावली होने के कारण व्यापारियों ने हो-हल्ला किया और कुछ विभागीय पेच के कारण खोदाई रोक दी गई। उसके बाद करीब तीन सप्ताह तक सड़कें खुदी पड़ी रहीं। त्योहार बीतने के बाद फिर खोदाई चालू हुई।
इधर दो माह से नवाबगंज क्षेत्र में अधिकांश सड़कें, गलियां खुदी पड़ी हैं। खोदाई के दौरान सीवर, वाटर लाइनें टूटीं होने से सड़कों पर नरकीय हालत है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के बाहर बिजली के तार, बाक्स, कीचड़ और गड्ढें हैं। जिससे खरीददार नहीं आ रहे हैं। अगर गड्ढा खोदा जा रहा है तो पहले उसे पाटें फिर आगे का काम शुरू करें।
क्या है आरडीएसएस योजना
विद्युत निगम ने बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस को कम करने, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत शहर में काम शुरू कराया है। यह काम कई चरणों में पूरा होगा। इसी योजना के तहत इस समय शहर के कई क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड लाइन डाली जा रही है। जिसके तहत खोदाई का काम चालू है। इस योजना में विद्युत प्रणाली में सुधार व नवीनीकरण का भी प्रावधान है।
रोज लोग जख्मी होते
नवाबगंज थाने से लाल फाटक तक, डीपीएस इंटर कालेज वाली गली, आरवीआरडी कालेज रोड, बसीट वाली गली इन सड़कों पर दिनभर दो पहिया वाहन चालक गिरते हैं। सबसे ज्यादा हादसा श्यामलाल मिष्ठान व बाल विद्यालय स्कूल के सामने मोड़ पर होते हैं। अब तक दर्जनों महिलाएं-लड़कियां चुटहिल हो चुकी हैं।
बेवजह का खर्चा झेल रहे लोग
लोगों का कहना है खुदाई के समय किसी की सीवर तो किसी की वाटर लाइन टूट गई है। वाटर लाइनें क्षतिग्रस्त होने से घरों में गंदा पानी आ रहा है। दो-चार दिन में लाइन बनवा देंगे कहकर ठेकेदार टरका रहे हैं। चार दिन कोई बगैर पानी कैसे रहेगा। मजबूरी में खुद अपना पैसा खर्च करके लोग मरम्मत करवा रहें हैं।
सड़क पर कीचड़ और रपटन है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को तो घर में कैद होकर रहना पड़ रहा है। बाहर गिरने और चोट लगने के कारण घर से निकल नहीं सकते हैं। बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं। स्कूल की छुट्टी चल रही है। घर में बंद रहने से परेशान हैं।- अधिवक्ता धनीश शर्मा
खोदाई में ऐसी कोई गली या रोड नहीं, जहां सीवर-वाटर लाइन न क्षतिग्रस्त हुई हो। कुछ लोगों ने लाइनें ठीक करा लीं और कुछ लोगों की अभी वैसे ही हैं। जिसकी वाटर लाइन टूटी उनके यहां गंदा पानी आ रहा है। लोग मजबूरी में हैंडपंप से पानी भरकर ला रहे हैं।- राहुल यादव
भोलेश्वर मंदिर गली में सड़क दोनों तरफ से खुदी है। उस पर मलबा, बिजली का सामान पड़ा है। मुख्य रोड ही गली बन गई है। चार वाहन आमने-सामने से आ जाएं तब भी जाम लग जाता है। ये स्थिति दिनभर रहती है।- अधिवक्ता शिवम गुप्ता
ठेकेदार सुन नहीं रहे हैं। इसका नतीजा है सीवर-वाटर लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं हैं। सिस्टम से खोदाई होती तो पानी और सीवर की समस्या न होती। ठेकेदार सड़क पर मिट्टी डाल रहे हैं। बारिश होने और वाटर लाइन में लीकेट से कीचड़ हो रहा है, लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं।- पार्षद राज किशोर यादव
ये भी पढ़ें- Kanpur: गर्भवती महिलाओं की अजीब मांग.. 'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही कराना है प्रसव'
