UP Weather Update : घने कोहरे की चेतावनी, चलेगी शीतलहर
राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में अब शीतलहर के साथ कंपकपा देने वाली सर्दी का दौर आने वाला है। इस दौरान बरेली, मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद शीतलहर चलने वाली है। वहीं, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत पूर्वी यूपी में रातें और अधिक ठंडी हो जाएंगी। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के तमाम शहरों के लिए सुबह 4 से 10 बजे के बीच घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी की चेतावनी जारी की है।
लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर जल्दी सुबह और रात्रि के समय लंबी दूरी की यात्रा से बचने का सुझाव दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती आदि जिलों में सुबह-शाम बहुत घना कोहरा रहेगा।
