काशीपुर: प्लास्टिक गिलास और चम्मच की दर्जनों पेटी की बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पीसीबी और नगर निगम की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर एक गोदाम से दर्जनों की संख्या में प्लास्टिक गिलास और चम्मच की पेटी बरामद की। निगम ने माल स्वामी  पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

दरअसल पीसीबी को लगातार एक गोदाम में भारी संख्या में प्लास्टिक के गिलास और चम्मच का भंडारण करने की सूचना मिल रही थी। इस पर पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी के नेतृत्व में निगम की संयुक्त टीम ने ढकिया गुलाबो रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा।

इस दौरान टीम ने गोदाम से प्लास्टिक गिलास की 51 पेटी और प्लास्टिक चम्मच की 15 पेटी बरामद की। टीम ने दो वाहनों में पेटियां लादकर अपने कब्जे में ले ली। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बरामद माल का भंडारण करने पर माल स्वामी कार्तिक प्रजापति पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम में तहसीलदार पंकज चंदोला, एसएनए यशवीर सिंह राठी, डॉ. अमरजीत साहनी, पीसीबी के अनुश्रवण सहायक आकाश कुमार व मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।   

टॉप न्यूज