काशीपुर: सड़क हादसे में रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मी की मौत
काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बावर्ची का कार्य करने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्रामीणों को उसका शव सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई थी। जिसके बाद रातभर युवक घायल अवस्था में वही पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला गंज निकट एसआरएस मॉल निवासी 34 वर्षीय रोहित कुमार जसपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्य करता था। गुरुवार देर रात वह रेस्टोरेंट से कार्य कर वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि तभी ग्राम मिस्सरवाला के पास स्थित एक पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई।
वहीं रोहित भी घायल होकर बाइक के नीचे दब गया और रातभर घायल अवस्था में वही पड़ा रहा। जिससे ठंड व कोहरे के कारण राहगीरों की उसपर नजर नहीं गई और सुबह तक उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने रोहित का शव वहां पड़ा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पिता पोस्टमैन पद से रामनगर से 10 वर्ष पूर्व रिटायर हुए है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
