काशीपुर: सिलेंडर लीक होने से मिठाई की दुकान में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आग सिलेंडर के लीकेज होने से लगना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जब तक दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपये के सामान के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

शुक्रवार शाम को रामनगर रोड स्थित नरेंद्र सिंह की भगवती स्वीट्स नामक दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के लीकेज की वजह से दुकान में आग लगी है।

उधर सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का काफी सामान जल गया। आग का कारण सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। वही आग से लाखों रुपये की क्षति होने की संभावना भी जताई जा रही है। वही दुकान स्वामी के अनुसार आग से दो लाख रुपये के करीब नुकसान का अनुमान है। उधर आग लगने से सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। जिसे पुलिस ने खुलवाया।

संबंधित समाचार