IND vs ENG : पहले दो टेस्ट के लिए रजत पाटीदार भारतीय टीम में शामिल, आवेश खान खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
हैदराबाद। मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार भारतीय टीम में होंगे।
विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। तीस वर्ष के पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं। उन्हें हालांकि टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा। उन्होंने पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करके 22 रन बनाये थे।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन स्पिनरों को उतारा है। तेज गेंदबाज आवेश खान को मध्यप्रदेश के लिये अगला रणजी मैच खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं, अच्छा प्रदर्शन करना होगा : रोहित शर्मा
