गोंडा: एनपीएस धोखा, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार, 'OPS' को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

गोंडा। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने गांधी पार्क से अंबेडकर चौराहे तक पैदल मार्च निकाला और पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की। आंदोलन कर रहे शिक्षकों कर्मियों ने कहा एनपीएस पूर्ण रूप से धोखा है। इसलिए पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पूरे देश के अलग अलग राज्यों मे हर जिले पर पेंशन मार्च निकाला जा रहा है। देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक कर्मचारी पेंशन विहीन है और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। एक दिन के सांसदों विधायकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है लेकिन 30 साल सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर शेयर बाजार आधारित पेंशन का झुनझुना दे दिया गया है जिसमे हर महीने एक हजार रूपये पेंशन मिल रही है।
कार्यक्रम प्रभारी गौरव पाण्डेय व शिवकुमार ने कहा कि एनपीएस पूर्ण रूप से धोखा है, जिसमें शिक्षकों के वेतन कटौती करके जो राशि एनपीएस में जमा की जा रही है उसको शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। उनका पैसा सुरक्षित नही है। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान एवं बृजेश वर्मा ने कहा कि 4 फरवरी को राजधानी लखनऊ मे एक बड़ा पेंशन मार्च होगा जिसमे हर जिले से हजारों शिक्षक कर्मचारी शामिल होगे।
पेंशन मार्च मे कंचन जायसवाल, ज्योति सिंह, हनुमंतलाल शुक्ला, अनिल सिंह, विशाल , वाई पी राजन, हेमन्त पान्डेय, विजय विद्रोही,विशाल वर्मा, दिलीप चौधरी, सुनील यादव, भजनलाल, मनोज चतुवेदी, अजीत कुमार, धर्मवीर सिंह, अमरनाथ पटेल, जगन्नाथ चौरसिया, रत्नेश द्विवेदी, राघवेन्द्र प्रताप, उदयभान वर्मा, राकेश बुनकर, रवि वर्मा, बृजनंदन आर्या, सियाराम सरोज, सुरेन्द्र कुमार, विनोद यादव, कमलेश दूबे, सुधाकर मिश्र, कवीन्द्र मिश्र, अब्दुल खालिक, अखिलेश कुमार, मो सउद , नेहा वर्मा, निहारिका सिंह, सहित हजारों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोंडा: एनपीएस धोखा, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार, 'OPS' को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन pic.twitter.com/1fWhsNgVOM
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 25, 2024
यह भी पढे़ं; राललला की प्राण प्रतिष्ठा हुई अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का वक्त : पीएम मोदी