काशीपुर: नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को किया गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर पुलिस ने कागज के पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर एक नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां कई नामी कंपनियों की नकली दवा भी पुलिस ने बरामद की है। मौके से पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर बरामद दवाइयों की जांच भी कराई है। मौके से पुलिस ने परिवहन के कार्य में प्रयोग की जा रही एक कार को भी कब्जे में लिया है।
सोमवार को पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के रम्पुरा की एक कॉलोनी में किराये के मकान में चल रही एक कागज के दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। जहां अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गये। फैक्ट्री के अंदर पुलिस को कई नामी कंपनियों की दवाइयां बोरे में भरी हुई बरामद हुई हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को दवाई बनाने की मशीन भी बरामद हुई है। साथ ही मौके से पुलिस ने दो लोगों अरुण कुमार निवासी ग्राम शामली थाना आदर्श मण्डी जिला शामली, यूपी हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार और रविकान्त निवासी शिवपुरम कालोनी थाना गंगनहर, रूड़की जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से पुलिस ने परिवहन के कार्य में प्रयोग की जा रही एक कार को भी कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि यहां बनी दवाइयों की सप्लाई उत्तराखंड सहित यूपी व अन्य राज्यों में होती थी।
उधर पुलिस ने मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुला दवाइयों का परीक्षण भी कराया है। जिसमें जांच के बाद बरामद दवाइयां नकली निकलीं और उन्हे कई नामी कंपनियों के रेपर में बेचा रहा था। उधर आसपास के लोगों को वहां सिर्फ कागज के दोना व पत्तल बनाने की जानकारी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं- किच्छा: खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर धोखाधड़ी
