तमिलनाडु: NIA ने लिट्टे से जुड़े मामले में 6 स्थानों पर की छापेमारी, अपत्तिजनक दस्तावेज मिले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज(शुक्रवार) लिट्टे से प्रेरित हथियार जब्ती मामले में पूरे तमिलनाडु में छापेमारी की।

एनआईए टीमों द्वारा चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, शिवगंगा और तेनकासी में संदिग्धों से संबंधित परिसरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में एक लैपटॉप, 7 मोबाइल, 8 सिम/मेमोरी कार्ड और 4 पेन ड्राइव के साथ-साथ लिट्टे आतंकवादी संगठन और उसके स्वयंभू मारे गए सुप्रीमो, प्रभाकरण से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें जब्त की गईं।

बता दें, यह मामला 19 मई 2022 का है। वाहन चेकिंग के दौरान नवीन चक्रवर्ती और संजय प्रकाश के रूप में पहचाने गए दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया गया था। दो पिस्तौल, गोला-बारूद कब्जे में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

जांच से पता चला कि दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लिट्टे से प्रेरित थे। वे लिट्टे जैसा एक संगठन स्थापित कर तमिलनाडु में सशस्त्र संघर्ष छेड़ना चाहते थे। इसके बाद, इस मामले में एक और आरोपी व्यक्ति काबिलर उर्फ काबिलन को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- झारखंड के लोग देंगे करारा जवाब

संबंधित समाचार