कांग्रेस छोड़ने के बाद बोले अशोक चव्हाण- अगले राजनीतिक कदम पर फैसला करूंगा एक-दो दिन में 

कांग्रेस छोड़ने के बाद बोले अशोक चव्हाण- अगले राजनीतिक कदम पर फैसला करूंगा एक-दो दिन में 

मुंबई। सोमवार को कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है और एक दो दिनों में अपने अगले राजनीतिक कदम पर फैसला करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे पत्र में चव्हाण (65) ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया। चव्हाण ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी में होने वाली किसी भी बात को लेकर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं।” पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह अगले दो दिनों में इस पर फैसला करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे, चव्हाण ने कहा, “मैंने भाजपा में शामिल होने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, भाजपा की कार्य प्रणाली के बारे में नहीं जानता।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस छोड़ने का उनका फैसला निजी है और वह इसके लिए कोई कारण नहीं बताना चाहते। चव्हाण ने उन दावों का भी खंडन किया कि संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र ने उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया।

श्वेत पत्र में मुंबई में एक आवासीय सोसाइटी से संबंधित आदर्श सोसाइटी घोटाले का उल्लेख किया गया है, जिसके कारण चव्हाण को 2010 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ना पड़ा था। चव्हाण के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “आगे-आगे देखो होता है क्या।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी “कांग्रेस के कब्जे वाली भाजपा” बनती जा रही है। उन्होंने दावा किया, “जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छाती ठोककर कहते हैं कि उनकी पार्टी 2024 (लोकसभा चुनाव) में 400 सीट जीतेगी, तो वे अन्य पार्टियों को क्यों तोड़ रहे हैं। इतने सारे कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद एक दिन ऐसा आएगा, जब इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस से होगा।”

ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश में क्या कर रही है, यह लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा ने पिछले 10 साल में ईमानदारी से काम किया होता, तो दूसरे दलों से नेताओं को शामिल करने की नौबत नहीं आती।” ठाकरे ने कहा कि वह चव्हाण के निर्णय से हैरान हैं।

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले वह सीट बंटवारे के लिए बातचीत (विपक्षी महाविकास अघाडी की) में भाग ले रहे थे। मैंने सुना है कि उन्हें राज्यसभा सीट दी जाएगी। अगर हर कोई अपना (हित) देखने लगेगा, तो राज्य के किसानों का (कल्याण) कौन देखेगा।” उन्होंने दावा किया कि किसानों को फोन करके पूछा जा रहा है कि क्या वे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे।

उन्होंने कहा, “लेकिन मेरे पास एक किसान की रिकॉर्डिंग है, जो सवाल कर रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य के सोयाबीन उत्पादकों के लिए क्या किया?” ठाकरे ने आरोप लगाया, “जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए और उन्हें सांसद, विधायक बनाया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है।” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में बड़ी “बेचैनी” व्याप्त है।

चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने के संदर्भ में उन्होंने नागपुर में संवाददाताओं को बताया, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा के संपर्क में हैं। वे अपनी पार्टी के नेतृत्व से नाखुश हैं। आपको ऐसे और भी उदाहरण देखने को मिलेंगे।” बावनकुले ने यह भी कहा कि अभी तक उन्हें चव्हाण को भाजपा में शामिल करने और उन्हें राज्यसभा के लिए नामित करने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, “अगर कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे और भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करना चाहता है, तो हम उन लोगों का स्वागत करते हैं। फिलहाल, हमारे पास तीन राज्यसभा सीट (महाराष्ट्र की छह सीटों पर इस महीने के अंत में चुनाव होना है) जीतने के लिए पर्याप्त ताकत है।”

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बावनकुले पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे पास ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसे ‘हथियार’ नहीं हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि जनता आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी। भाजपा नेता और राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण राहुल गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व से आजिज आ गए थे।

कांग्रेस नेता थक गए हैं और इसलिए, वे अन्य पार्टियों में जा रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या चव्हाण भाजपा में शामिल होंगे, मुनगंटीवार ने कहा, “मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे।” कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस पार्टी ने कई नेताओं को बहुत कुछ दिया है। पार्टी आज देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की कोशिश कर रही है।

हम सभी कांग्रेस के प्रति वफादार हैं तथा तानाशाह और कट्टर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।” विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि चव्हाण ने पार्टी में किसी भी घटनाक्रम पर कभी निराशा व्यक्त नहीं की।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष किसी राजनीतिक दल को तोड़ने की कोशिश कर सकता है, लेकिन उन्हें इसकी भारी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “लोगों को यह पसंद नहीं है कि विपक्ष के नेताओं को इस तरह परेशान किया जाए और उन्हें आपकी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाए।” 

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल विधानसभाः शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के छह विधायक सदन से निलंबित