UP Madarsa Board Exam: 509 परीक्षा केन्द्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

UP Madarsa Board Exam: 509 परीक्षा केन्द्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षाओं में 1 लाख 41 हजार 115 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक का कहना है कि कंट्रोल रूम और सीसीटीवी के सहारे परीक्षाओं पर निगरानी रखी जाएगी।

मंगलवार से आरंभ हो रही मदरसा बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 73 जनपदों में आयोजित होगी। जिसमें मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कुल 1 लाख 41 हजार 115 परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 71 हजार 702 रहेगी। जबकि छात्राएं 69 हजार 413 सम्मिलित होंगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे. रीभा का कहना है कि मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके सहारे 73 जनपदों में स्थापित 509 परीक्षा केन्द्रों को निगरानी में रखा जाएगा।

डिवाइस का रिकार्ड रखा जाएगा सुरक्षित

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिनमें डिवाइस लगी है। बोर्ड रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी का कहना है कि परीक्षा केन्द्र प्रभारी को सीसीटीवी की फुटेज डिवाइस के सहारे सुरक्षित रखनी होगी। इसका अवलोकन परीक्षा उपरांत किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

लखनऊ में सात सेण्टरों पर आयोजित होगी परीक्षाएं

लखनऊ में सात परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गए हैं। सभी में हर विषयों से जुड़ी परीक्षाओं के आयोजन किये जा रहे हैं। एकल परीक्षा को भी इन केन्द्रों में कराया जाएगा।

लखनऊ के इन मदरसों में होंगी परीक्षाएं

मदरसा अलफिरदौस रहमानी स्कूल, मदरसा सुल्तानुल मदारिस, मदरसा इरम मॉडल निस्वां स्कूल चौपटिया, मदरसा इरम मॉडल निस्वां स्कूल बारूदखाना, फातिमा गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मदरसा इरम मॉडल स्कूल गोमतीनगर, मदरसा दारुल उलूम वारसिया।

यह भी पढ़ें;-रास चुनाव: सपा ने बनाया रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार