हल्द्वानी: उलमा-ए- हिन्द ने कर्फ्यू हटाने व ढील देने की मांग की, सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी: उलमा-ए- हिन्द ने कर्फ्यू हटाने व ढील देने की मांग की, सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार। उलमा ए हिन्द ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बीती 8 फरवरी को मलिक का बगीचा में विवादित निर्माण के ध्वस्तीकरण के दौरान उपद्रवियों ने पथराव व आगजनी की थी। हल्द्वानी के इतिहास में पहली बार ऐसी अप्रिय घटना हुई है। इस अप्रिय घटना के बाद सप्ताह भर से कर्फ्यू  लगा हुआ है।

इस वजह से समूचा बनभूलपुरा प्रभावित है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी  चाहिए लेकिन इस कर्फ्यू की वजह से बुजुर्ग, बीमार, स्कूली बच्चों, कमजोर वर्ग को खासी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा के वे स्थान जिनका घटना से संबंध नहीं है वहां से कर्फ्यू  हटाया जाए।

जिन स्थानों पर कर्फ्यू  की जरूरत है वहां ढील दी जाए ताकि वहां के बाशिंदे भी जरूरी काम कर सके। सीबीएसई की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है, ऐसे में बच्चों में परीक्षा को लेकर संशय बना है इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए वहां छूट दी जाए।