शांतिपुरी: महिला मित्र की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, केस दर्ज
शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी क्षेत्र जवाहरनगर की एक युवती ने अपने पुरुष मित्र पर डरा धमकाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए पंतनगर थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवाहरनगर पोस्ट नगला डेरीफार्म निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात गोविंद सिंह फर्त्याल नाम के युवक से हुई थी। अक्टूबर 2023 में उसने उसे फोन कर रुद्रपुर मिलने के लिए बुलाया। जब वह रुद्रपुर पहुंची तो वह उसे जबरदस्ती होटल में ले गया।
जहां उसने डरा धमकाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई। इसके बाद फरवरी 2024 में उसने फिर उसे मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। युवती का आरोप है कि उसके मना करने पर युवक ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उससे न मिलने पर युवक ने उसके परिवार, रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी। इतना ही नहीं उसने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर सभी को वीडियो भेज दी। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में है।
