Bareilly News: बरेली जंक्शन का होगा विस्तार, शुरू किया चिह्नीकरण

-प्लेटफार्म पर तोड़फोड़ के लिए लगाए जा रहे हैं निशान

Bareilly News: बरेली जंक्शन का होगा विस्तार, शुरू किया चिह्नीकरण

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन भवन का नए सिरे से निर्माण होगा। इसके लिए कई स्थानों पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा चिह्नीकरण शुरू कर दिया गया है। मार्च या अप्रैल में काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बरेली जंक्शन के भवन को नए सिरे से बनाया जाना है। भवन सर्क्युलेटिंग एरिया की तरफ विस्तारित किया जाएगा। जबकि खाली होने वाली जगह पर दो प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा रूफ प्लाजा, 12-12 मीटर चौड़े दो एफओबी आदि विकसित किए जाने हैं। इन सब कार्यों के बाद बरेली जंक्शन का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा। 

मंडलीय अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन का अंतिम रूप से ड्राइंग अप्रूव होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। ड्राइंग अप्रूवल व टेंडरिंग की प्रक्रिया साथ-साथ की जा रही है। कई बार ड्राइंग में बदलाव भी हो चुका है। बीते सप्ताह गतिशक्ति यूनिट व उत्तर रेलवे मुख्यालय से आई टीम ने जंक्शन का निरीक्षण कर पुनर्विकास का खाका प्रोजेक्ट पर काम कर रहे स्थानीय अधिकारियों से समझा था।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: पूर्व चेयरमैन समेत सपा-बसपा के 200 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल