बहराइच: युधिष्ठिर भी सच बोलने से डर रहा है..., अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए विभिन्न जिलों के कवि

बहराइच: युधिष्ठिर भी सच बोलने से डर रहा है..., अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए विभिन्न जिलों के कवि

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। जिले के ठाकुर भगौती सिंह किसान इण्टर कालेज जरवलरोड के त्वावधान में अखिल भारतीय कविसम्मेलन का आयोजन शुक्रवार रात में हुआ। देश के कोने कोने से आए प्रतिष्ठ कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर एवं लोटपोट कर दिया।

जरवल रोड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मंत्री ठा.भगौती सिंह जी की पुण्यतिथि पर कालेज परिसर में विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ करने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक आनन्द यादव के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अवधेश कुमार सिंह एवं संचालन प्रलयंकर एवं संयोजन अवधेश कुमार सिंह समीर द्वारा किया गया।

बुजदिल है वो कायर जिसमें...

बाराबंकी के ओज कवि दुष्यंत सिंह नदी ने पढ़ा- ...बुझदिल है वो मानव जिसमें देश प्रेम का ज्वार नहीं, वह कायर है जिसको अपनी मातृभूमि से प्यार नहीं। मधूप श्रीवास्तव नरकंकाल ने पढ़ा कि मुझे सब पता है कौन क्या कर रहा है, युधिष्ठिर भी सच बोलने से डर रहा है।

डॉ. सतीश आर्य मनकापुर ने पढ़ा की जन्म से ही रही स्वाति की आस है, वह मिले ना मिले किंतु विश्वास है पास में है नदी सिंधु भी पास है किंतु भीतर मेरे प्यास ही प्यास है।

लखनऊ से आई व्याख्या मिश्रा ने पढ़ा हम तो आकर या जाकर तेरे हो लिए गीत गाकर सुना कर तेरे हो गए, हमने तेरी अमानत तुझे सौंप दी अब तू हां कर या ना कर तेरे हो लिए। प्रयागराज के राधे श्याम भारती ने पढ़ा की घर में महाभारत मेरे बेटों ने रच दिया, मैं जिंदगी भर राम कथा बांचता रहा।

प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है...

कवयित्री शशि श्रेया लखनऊ ने पढ़ा की नफरतों ने तो यहां सरहदें  उठाई है प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है। सुखदेव कुमार पांडे सरल हरदोई ने पढ़ा कि फिर ख्यालों में मेरे खोजा तू आके बाहों में मेरी सो जा तू, या तो हो जाऊं तेरी उम्र का मै या तो मेरी उम्र की हो जा तू। अमेठी के रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर ने पढ़ा की स्वतंत्रता सेनानी उप मंत्री पद धन्य किये, विधायक अध्यक्ष जिला परिषद कीर्तमान थे, कीर्ति शेष यश को ठाकुर भगवती सिंह राजनीति सुचिता के आप दिनमान थे।

इस अवसर पर चीनी मिल प्रबंधक टीएस राना, गन्ना प्रबंधक सीपी सिंह, विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह आजाद,  शेषनारायण यादव, अल्ताफ हुसैन,अवधेश शर्मा ,ओमप्रकाश अवस्थी, संजय राव, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, नीलेंद्र सिंह, अजीत सिंह, कुवंर आनंद प्रताप सिंह, ललित दीक्षित, संजय शुक्ला, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता,  डॉक्टर अवधेश शर्मा, पवन सिंह शामिल हुए।

Untitled-13 copy

यह भी पढे़ं: इसरो का युविका-2024 प्रोग्राम आपके बच्चों को साइंटिस्ट बनाने में करेगा मदद, ऐसे करें आवेदन, जानें लास्ट डेट