राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति 

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति 

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा (विस) का वित्तीय वर्ष, 2024-25 का बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे से राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू होगा। रविवार को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आज से आगामी 01 मार्च तक के उपवेशनों का कार्यकम निश्चित किया गया। 

इसके अनुसार, राज्यपाल पूर्वाहन 11.00 बजे अपना अभिभाषण सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद अपराहन 03.00 बजे विस अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के पाठ का वाचन किया जाएगा। मंगलवार 27 फरवरी को विभिन्न अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। जबकि उसी दिन अपराह्न 12:30 बजे वित्तीय वर्ष, 2024-25 के आय-व्ययक का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। 

सरकार को सदन में घेरने की बनाई रणनीति
विपक्ष की अनुपस्थिति में कार्यमंत्रणा समिति की रविवार देर रात हुई बैठक में सत्र का एजेंडा तय किया गया। उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बेलगाम नौकरशाही, गैरसैंण की उपेक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

ये भी पढ़ें-