MWC 2024 में Infinix GT Ultra 5G की शानदार एंट्री, जानें फीचर्स

MWC 2024 में Infinix GT Ultra 5G की शानदार एंट्री, जानें फीचर्स

DEMO IMAGE

MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत आज से हो रही है। वहीं 29 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा। दुनिया के सबसे बडे़ इवेंट में दुनियाभर से नामी-गिरामी कम्पनियां यहां पहुंच रही हैं, गूगल, सैमसंग, शाओमी, वनप्लस समेत 2400 से ज्यादा टेक कंपनियां यहां आने के लिए तैयार हैं। वहीं इस दौरान इनफिनिक्स के लिए कहा जा रहा था कि वो भी अपने स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में हैं तो इनफिनिक्स ने Infinix GT Ultra 5G नाम का स्मार्ट फोन पेश किया है। 

Infinix GT Ultra 5G के फीचर्स

  • Infinix GT Ultra 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया जाएगा।

  • इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फोन में दिए जाने वाला यह चिपसेट पिछले साल लॉन्च होने वाले
    चिपसेट MediaTek Dimensity 9200/9200+ चिपसेट का एक अपग्रेड वर्जन होगा।

  • यह Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 प्रोसेसर के साथ काम करने वाला दुनिया का पहला चिपसेट है।

  • प्रोसेसर की पॉवर को टेस्ट करने लिए AnTuTu के स्कोर को जानना जरूरी होता है, इनफिनिक्स के इस मॉडल की बात करें तो AnTuTu Benchmark स्कोर 22,15,639 यानी 22 लाख से भी ज्यादा पाया गया, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन का प्रोसेसर कितने कमाल का है।

  • इनफिनिक्स अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लांच करेगी, जो अपना अधिक समय स्मार्टफोन पर गेम खेलने में बिताते हैं, उनके लिए ये फोन खरीदना बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

  • फोन में CoolMax टेक्नोलॉजी का समावेश है, इसमें फोन हेवी लोड वाले गेम्स रन करने की भी क्षमता है।

  • फोन के डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के लिए 180Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीं WQHD+ रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन कब तक लॉन्च होगा, इसको अभी घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- OnePlus का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा 108MP कैमरा और कई सारे शानदार फीचर्स