बरेली: होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ने लगी वेटिंग, मुख्यालय भेजा स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव

बरेली: होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ने लगी वेटिंग, मुख्यालय भेजा स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव
डेमो

बरेली, अमृत विचार। होली अभी 20 दिन दूर है लेकिन नियमित ट्रेनों में अभी से वेटिंग लंबी होनी शुरू हो गई है। कई ट्रेनों में वेटिंग सौ के पार पहुंच गई है। अब होली स्पेशल ट्रेनें चलने का इंतजार किया जा रहा है। रेल अफसरों ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है।

होली इस बार 25 मार्च को है। इस त्योहार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सर्वाधिक भीड़ होती है। सोमवार शाम को 12204 सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में 20 मार्च को वेटिंग 86, 23 मार्च को 109, 24 मार्च को 55, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस में 20 मार्च को 26, 15656 कामाख्या एक्सप्रेस में 20 मार्च को 34, 14674 शहीद एक्सप्रेस में 20 मार्च को 19, 22 मार्च को 20, 23 मार्च को 32, 13020 बाघ एक्सप्रेस में 20 मार्च को 49, 21 मार्च को 81, 22 मार्च को 97, 15910 अवध असम एक्सप्रेस में 20 मार्च को 61, 21 मार्च को 63, 22 मार्च को 94, 23 मार्च को 109, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में 20 मार्च को 22, 21 को 26, 22 को 36, 23 को 36, 15652 लोहित एक्सप्रेस में 21 मार्च को 101 और 15904 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में 21 मार्च को 144 वेटिंग थी। इस बीच रेल प्रशासन ने होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल जल्द ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: छत से गिरकर मासूम की मौत, दो बहनों में इकलौता था भाई...घर में मचा कोहराम