महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी भीषण आग, वॉलपेपर और अन्य सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कारखाने के गोदाम में भयावह आग लग गई जहां रखे वॉलपेपर और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे लगी, इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। तारापुर के बोइसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस गोदाम के पास कुछ रासायनिक संयंत्र भी हैं। इस इलाके में काफी दूर से ही आग की लपटें देखी जा सकती थीं और काफी धुआं फैला हुआ था। 

अधिकारी के अनुसार चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और देर रात करीब दो बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि गोदाम में रखे पीवीसी वॉलपेपर और कार्पेट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। 

ये भी पढे़ं- PM मोदी नदी के अंदर देश की पहली रेल परिवहन सुरंग में मेट्रो को आज दिखाएंगे हरी झंडी

 

 

संबंधित समाचार