UP Board: मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

UP Board: मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से पांच मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है। पहले दिन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर एक से डेढ़ घंटे विलम्ब से मूल्यांकन शुरू हुआ। परीक्षकों के देरी से पहुंचने और प्रभारियों द्वारा बैठक के बाद मूल्यांकन शुरू हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच शुरू हुए मूल्यांकन कार्य की निगरानी क्षेत्रीय मानीटरिंग सेल द्वारा भी की जा रही है।

मूल्यांकन के लिए 1899 परीक्षक और 198 मुख्य परीक्षक तैनात किए गए हैं। 13 दिनों तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य में 409844 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज और राजकरण इंटर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्र बनाएं गए हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: एसपी ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, सीओ सुनील कुमार को मिली बिलग्राम की कमान

ताजा समाचार