हरदोई: एसपी ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, सीओ सुनील कुमार को मिली बिलग्राम की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के इरादे से दो सर्किल ऑफिस, दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों का तबदला किया है। जानकारी के मुताबिक सीओ ऑफिस में तैनात सुनील कुमार शर्मा और सीओ बिलग्राम सत्येंद्र सिंह को इधर से उधर किया है। 

एसपी ने सीओ ऑफिस के अलावा रिट सेल, नारकोटिक्स सेल, अपराध शाखा, अभियोजन, एएचटीयू, जनसूचना सेल, किशोर इकाई, मॉनिटरिंग सेल और सम्मन सेल की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सुनील कुमार शर्मा को सीओ बिलग्राम (बिलग्राम, साण्डी,माधौगंज, मल्लावां) बनाया है, जबकि सीओ बिलग्राम सत्येंद्र सिंह अब सीओ ऑफिस रहते हुए रिट सेल, नारकोटिक्स सेल, अपराध शाखा, अभियोजन, एएचटीयू, जनसूचना सेल, किशोर इकाई, मॉनिटरिंग सेल और सम्मन सेल की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों में हुआ फेर-बदल

इसके अलावा एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे को साइबर सेल का प्रभारी बनाया है, जबकि सर्विलांस सेल और साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष सिंह सर्विलांस सेल की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

इसी तरह पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर जोगेंद्र सिंह को यूपी-112 और पुलिस लाइन में ही तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश चन्द्र यादव को लोनार थाने में तैनात किया है। कासिमपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल बलराम सिंह व राम आसरे यादव को सण्डीला कोतवाली के लिए रवाना किया गया है। 

माधौगंज में तैनात कांस्टेबिल वरुण कुमार और अरवल में तैनात कांस्टेबिल दीपांशु को यूपी-112 में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबिल सुमित त्यागी को यूपी-112 व कांस्टेबिल गगन को मल्लावां कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं महिला कांस्टेबिल अन्नू रानी को सवायजपुर से महिला थाना व नेहा शर्मा को पाली से कासिमपुर थाने भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा क्या हाल है, पेंशन मिलती है.., बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा

 

संबंधित समाचार