बहराइच: बाइक की टक्कर से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत, चचेरा भाई घायल जिला मुख्यालय से गोंडा जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज में बाइक से घर जा रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। लखनऊ ले जाते समय युवक की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई घायल हुआ है।

एमआर

गोंडा जिले के थाना मोतीगंज के बरुआ माफी गांव निवासी प्रमोद दुबे (27) पुत्र ताराचंद्र दुबे एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के पद पर तैनात था। वह शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। शनिवार शाम को वह काम निपटाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। साथ में चाचा का लड़का प्रवेश कुमार दुबे (28) भी था। बाइक सवार लोग गोंडा बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज में पहुंचे। तभी सामने से दूसरे को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गई। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे चचेरे भाई घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर एमआर को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रात नौ बजे एमआर की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी

संबंधित समाचार