बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रो. श्याम बिहारी, भोलाखान और सुमित्रा बनीं विभागाध्यक्ष

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रो. श्याम बिहारी, भोलाखान और सुमित्रा बनीं विभागाध्यक्ष

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालयों में तीन शिक्षकों को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर कुलसचिव सुनीता यादव ने प्रो. श्याम बिहारी लाल को प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग का 28 अप्रैल से तीन वर्ष, प्रो. भोला खान को अनुप्रयुक्त क्षेत्रीय अर्थशास्त्र विभाग का 18 अप्रैल से तीन वर्ष और प्रो. सुमित्रा कुकरेती को अनुप्रयुक्त अंग्रेजी विभाग का 6 अप्रैल से तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।

कुलपति ने प्रो. श्यामबिहारी और प्रो. भोला खान को 31 मार्च और प्रो. सुमित्रा कुकरेती को 6 अप्रैल को विभागाध्यक्ष बनाने का आदेश दिया था। नौ अप्रैल को तीनों के आदेश भी तैयार हो गए लेकिन अब आदेश जारी किए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: 50 स्पेशल और 180 नियमित ट्रेनें...रेलवे के लिए समय पालन चुनौती

ताजा समाचार

कन्नौज: जूते-चप्पल की पोटली सिर पर रख पूर्व मंत्री सुधाकर ने दिलाई शपथ, बोले- आप लोगों के चरणों की धूल सिर पर रख दिलाऊंगा न्याय
बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड पड़े कम, बेंच पर लिटाकर कर रहे इलाज
लखीमपुर-खीरी: मुख्यमंत्री का फोटो लगा खोली कंपनी, नौकरी के नाम पर 12 लाख लेकर फरार
बरेली: पैथोलॉजी लैब में एनालाइजर मशीन का उद्घाटन, बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित 
हल्द्वानी: वृद्धा के पैरों पर चढ़ाई तहसीलदार के शराबी चालक ने बोलेरो, पुलिस के सामने टल्ली चालक फरार
बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में डेवलपमेंट ऑन आर्टिकल 356 पर किया शोध