प्रयागराज: फूलपुर में स्कूल बस की स्टेरिंग हुई फेल, दर्जन छात्र हुए घायल

प्रयागराज: फूलपुर में स्कूल बस की स्टेरिंग हुई फेल, दर्जन छात्र हुए घायल

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के फूलपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गयी। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई।  इस हादसे में बस सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर  घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। जहां से उपचार के बाद उनके अभिभावक बच्चों को घर ले गये। 

गुरुवार सुबह अंदावा स्थित एमआरएस स्कूल की बस फूलपुर इफको, बाबूगंज, चिरोड़ा से बच्चों को लेकर खुर्द गांव के पास पहुंची थी। जहां अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गई और तेज रफ्तार से सड़क के किनारे एक खेत के चार फीट गहरे गड्ढे में जाकर फंस गई। अचानक बस में लगे झटके से इस हादसे में छात्र-छात्राओं को चोटे आ गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना कर दी।

मौके पर बच्चों कर अभिभावक भी भागकर पहुंच गये। घायल बच्चों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। इलाज के बाद बच्चे घर चले गये। बाबूगंज बाजार निवासी अभिभावक अमर बहादुर सिंह ने बताया कि बाबूगंज के कक्षा दसवीं के अनुज कुमार यादव, आकाश कुमार, आदर्श कुमार व 11वीं की साक्षी, मनजीत कुमार, ललित यादव, आठवीं कक्षा की सृष्टि यादव को चोट आई है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षिका ने छात्रा से लगवाईं 800 उठक-बैठक, छड़ी से पीटा, पैरों में आई सूजन, डीएम से शिकायत

ताजा समाचार

Live Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 13 सीटों पर सातवें चरण का मतदान शुरू, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने गोरखपुर में डाला वोट
पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले बवाल, बमबारी और हिंसा में आईएसएफ और टीएमसी के 10 कार्यकर्ता घायल
घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय का बड़ा बयान कहा- मुझे मेरी जीत को लेकर जनता ने पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है
अहंकार, अत्याचार का प्रतीक बन चुकी सरकार पर वोट से ‘अंतिम प्रहार’ करे जनता: राहुल गांधी
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और रवि किशन समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान शुरू