भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग डाला मतदान, कहा- रामराज्य को बरकरार रखने के लिए किया
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।" वहीं सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के संकट मोचन मंदिन में परिवार संग पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण है। इस चरण में यूरी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। ये 13 सीटें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिलों में फैली हुई हैं।
