पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अयोध्या, जैन मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
अयोध्या। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके आगमन से पूर्व रामपथ खाली करा दिया गया। इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से होते हुए अयोध्या पहुंचे। अयोध्या धाम स्थित जैन मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें:-मणिपुर की राज्यपाल पहुंचीं अयोध्या, कहा-रामलला का साक्षात दर्शन करने का मिला सौभाग्य
मैं पहली बार अयोध्या आई हूं, मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं एक बार अयोध्या जरूर जाऊं और प्रभु रामलला का साक्षात दर्शन करूं, यह सौभाग्य आज मुझे मिला है, मैं रामलला से यही प्रार्थना करती हूं कि देश में सुख शांति बनी रहे और सद्भावना की भावना बनी रहे। यह बातें रविवार को रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया ने कही। इससे पहले उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल अनुसुइया ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए रामलला से प्रार्थना की।
