बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड पड़े कम, बेंच पर लिटाकर कर रहे इलाज

जिला अस्पताल के 26 बेड के बच्चा वार्ड में भर्ती हैं 47 बच्चे

बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड पड़े कम, बेंच पर लिटाकर कर रहे इलाज
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेंच पर लेटा डायरिया ग्रसित बच्चा 

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड कम पड़ने पर बच्चों को बेंच पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। 26 बेड के वार्ड में गुरुवार को 47 बच्चों को भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड करीब 20 दिनों से फुल चल रहा है। अधिकारी लंबे समय से बेड बढ़ाने का दावा कर रहे हैं लेकिन अब तक बेड नहीं बढ़ाए गए।

बच्चा वार्ड प्रभारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे तक वार्ड में भर्ती बच्चों में से 35 डायरिया और 12 वायरल बुखार के चपेट में आए हैं। कुछ बच्चे पहले से बीमार थे लेकिन परिजन घर पर ही बच्चों को दवा दे रहे थे और हालत बिगड़ने पर उनको भर्ती करना पड़ा। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र के अनुसार बदलते मौसम में उल्टी-दस्त, तेज बुखार के मामले बढ़े हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से कमजोरी भी हो रही है। दो महीने में डायरिया के लक्षण वाले 180 बच्चे भर्ती किए गए। इनमें 11 बच्चों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पैथोलॉजी लैब में एनालाइजर मशीन का उद्घाटन, बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित 

ताजा समाचार

Etawah: दीवार को लेकर पीट-पीटकर महिला की ली जान...परिजन बोले- 12 घंटे पहले मारपीट पर पुलिस ने की होती कार्रवाई, नहीं होती हत्या
Lok Sabha Election 2024: जालौन में कई जगह ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, अधिकारियों के मनाने का सिलसिला रहा जारी
Live UP Lok Sabha Elections 2024: भीषण गर्मी के चलते लखनऊ के कई बूथों पर पसरा सन्नाटा
भीषण गर्मी से कासगंज डिपो की आय में आई भारी कमी, यात्री न मिलने की वजह से खाली दौड़ रहीं बसें
कासगंज: 'युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही है एक मात्र लक्ष्य': ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह
सिद्धार्थनगर में गरजे अखिलेश, कहा- चार जून के बाद सरकार-मंत्रिमंडल के साथ 'मीडिया मंडल' भी बदल जाएगा