Magh Mela 2026: खाक-चौक में 200 बीघे भूमि आवंटित, दंडी बाड़ा के संतों ने किया पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले के लिए भूमि आवंटन का कार्य जारी है। मेला प्रशासन व खाक चौक के संतों के बीच जमीन को लेकर चल रहा अंदुरूनी विवाद अब समाप्त हो गया। पिछले माघ मेले की अपेक्षा इस बार खाक चौक को और ज्यादा जमीनें दी गई हैं। इस बार खाक चौक 200 बीघे में अपना शिविर लगाएगा। दंडी बाड़ा के संतों ने सबसे पहले भूमि पूजन किया है।

दरअसल, पिछली बार खाक चौक के संतों ने मेला प्राधिकरण कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया था। उम्मीद थी कि इस बार भी खाक चौक की तरफ से कुछ इस तरह का हंगामा किया जा सकता था। हालांकि दो दिनों तक चले भूमि आवंटन के बाद अब मामला शांत हो गया है। 20 दिसंबर के बाद नई संस्थाओं को भी जमीन मिलेगी।

माघ मेला-2026 के अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद के अनुसार, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाक चौक को जमीन आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है। जो नई संस्थाएं हैं उनके जमीन आवंटन की प्रक्रिया 20 दिसंबर के बाद से शुरू होगी। वहीं, जमीन आवंटन में देरी से तमाम साधु संतों में नाराजगी भी है।

संबंधित समाचार