बरेली: पैथोलॉजी लैब में एनालाइजर मशीन का उद्घाटन, बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। डॉ. एम जावेद शम्सी मेमोरियल चेरिटेबल मेडिकल यूनिट में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने पैथोलॉजी लैब में बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

इस दौरान डॉ. अशोक अग्रवाल ने समाजसेवा के प्रति बढ़ती जागरूकता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनालाइजर से रियायती दरों पर वह तमाम जांचें हो जाएंगी जो मरीजों की सेहत के लिए काफी लाभकारी हैं। प्रो. वसीम बरेलवी ने स्व. डॉ. जावेद शम्सी की सेवाओं का स्मरण भी किया और समाज सेवा को पुण्य का कार्य बताया। इस मौके पर हाजी जाकिर हुसैन, इशरत मिर्जा, जावेद इकबाल, डॉ. एम कैसर, मो. तसनीम शम्सी, गिजाल सिद्दीकी, मो. आसिफ, खुसरो मिर्जा, वामिक एफ रहमान, जफर साजिद, नदीम प्रिंस, अदनान शम्सी, अलीम शम्सी व अरशद तारिक शम्सी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शराब पीकर झगड़ा कर रहे युवकों को समझाना पड़ा भारी, लाठी-डंडो से पीटा

संबंधित समाचार