बरेली: शराब पीकर झगड़ा कर रहे युवकों को समझाना पड़ा भारी, लाठी-डंडो से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक के घर के सामने दो पक्ष शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान उन्हें समझाने एक युवक पहुंच गया। आरोपियों ने आपस में झगड़ा करना छोड़कर उसे लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज के कंथरापुर निवासी मुनीश ने बताया बुधवार की देर रात उसके दरवाजे पर लीलाधर के वीरेंद्र विजयपाल नाम के युवक से शराब पीकर झगड़ा कर रहा था। गाली-गलौच की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई ज्ञान प्रकाश उनका बीच-बचाव करने पहुंच गया। आरोप है कि दोनों ने आपस में झगड़ा छोडकर उसके भाई को पीटना शुरु कर दिया। जिससे उसका छोटा भाई घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुनीश की तहरीर के आधार पर वीरेंद्र, विजयपाल, चंद्रभाव और राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर और कैंट में पिछड़े, देहात में वोटर घरों से वोट डालने निकले...जानिए कहां कितने पड़े वोट

संबंधित समाचार