अंबेडकरनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित

अंबेडकरनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोस्ट बैलेट, ईटीपीबीएस के संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समस्त उप जिलाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी और सहायक प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहे। 

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को विस्तार पूर्वक पूरी प्रक्रिया समझाई गई और प्रेक्टिकल करके दिखाया भी गया। 

उन्होंने समस्त प्रोफार्मा 13ए, 13बी, 13सी, 13डी, लिफाफा और मतदान प्रक्रिया को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान एफएसटी और वीएसटी टीम भी उपस्थित रही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को विस्तार पूर्वक बताया और उसका पालन करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। 

प्रशिक्षण में यह भी रहे उपस्थित

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: महिला सुरक्षा कर्मी और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत

ताजा समाचार

यह धर्म युद्ध है, एक बहू के सिन्दूर को बचाने का समय है, जानिए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने ऐसा क्यो कहा...
श्रावस्ती में चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर कर्मियों पर दर्ज हुई रिपोर्ट 
Etawah: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड...पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद
बरेली: फ्रिज और वॉटर कूलर ने घटाई ठंडा पानी करने वाले मिट्टी के मटकों की मांग, मायूस हो रहे कारीगर
अयोध्या: राजनीति करना हमारा व्यापार नहीं, गरीबों की सेवा करना ही उद्देश्य : स्वतंत्र देव सिंह
Etawah Accident: ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार को रौंदा...पिता-पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल