Video: बाराबंकी: सड़क पर गिरे कचरे में फिसल कर एक के बाद एक गिरे कई वाहन, वीडियो वायरल

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। देवा इलाके में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया। जब लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे तब स्थानीय पुलिस की सक्रियता से कई लोगों की जान बच गई। जिसको लेकर लोगों ने देवा पुलिस की खूब सराहना की। मामला यह था कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे देवा फतेहपुर मार्ग पर सालेहनगर चौराहा पर एक अज्ञात डंफर ने भारी मात्रा में कचड़ा गिरा दिया।
कचड़ा इतना चिकना था कि जिसमें फिसलकर बाइक सवार गिरने लगे। कई कार सवार भी अपनी कार को नियंत्रित नही कर पाए। एक करके एक बाइक सवारों के गिरने हड़कंप की स्थित बन गई। कोई कुछ समझ ही नहीं पा रहा था कि आखिर हो क्या रहा है।
#VIDEO : सड़क पर गिरे कचरे में फिसल कर एक के बाद एक गिरे कई वाहन, वीडियो वायरल#viralvideo #Barabanki #UttarPradesh pic.twitter.com/peIvaZjBx7
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 27, 2024
मौके पर मौजूद लोगो ने देवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुमित वर्मा, मुख्य आरक्षी सत्यनाम यादव ,आरक्षी उत्तम चतुर्वेदी, रमापति यादव मौके पर पहुंचे और 500 मीटर दूर से ही बाइक सवारों को हिदायत देने लगे। रात में पुलिस की टार्च देखकर कई बाइक सवार चेकिंग के चक्कर में और तेज गति से बाइक भगाने लगे।
स्थिति गंभीर देख पुलिस कर्मियों ने बीच सड़क पर ट्रकों को टेढ़ा खड़ा करवाकर सड़क को बंद कराया और तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से कचरा को साफ किया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। देवदूत बनी पुलिस के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की।