जापानी जल क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई टैंकर के पलटने से सात लोगों की मौत, दो लापता
टोक्यो। जापान के दक्षिण पश्चिम द्वीप के जल क्षेत्र में दक्षिण कोरिया का एक टैंकर पलट जाने से चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गई। जापान के तटरक्षक ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल का एक सदस्य जीवित है और तीन के बारे में जानकारी नहीं है।
तटरक्षक ने कहा कि केओयंग सन रसायन टैंकर से परेशानी में होने की सूचना मिली थी जिसमें कहा गया था कि यह जापान के मुत्सुरे द्वीप के पास खराब मौसम से बचने की कोशिश में एक ओर झुक रहा है। जबतक बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तबतक टैंकर पूरी तरह से पलट गया था। एनएचके टीवी पर प्रसारित तस्वीरों में जहाज पूरी तरह से पलटा दिख रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि पोत पर चालक दल के 11 सदस्य सवार थे जिनमें से नौ को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक दल का एक सदस्य जीवित मिला है जो इंडोनेशिया का है जबकि दो अन्य सदस्यों की तटरक्षक तलाश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक और शख्स मिला है लेकिन उसकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। एनएचके के मुताबिक, पोत जापानी बंदरगाह हिमेजी से दक्षिण कोरिया के उलसान जा रहा था।
तटरक्षक के मुताबिक, पोत पर दक्षिण कोरिया का कप्तान, एक चीन का नागरिक और आठ इंडोनेशियाई थे। अधिकारियों ने बताया कि टैंकर 980 टन एक्रिलिक एसिड ले जा रहा था। अबतक टैंकर से रिसाव की सूचना नहीं है और अधिकारी रिसाव होने की स्थिति में पर्यावरण संरक्षण के अमल में लाए जाने वाले उपायों को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : गाजा शिफा चिकित्सा परिसर में इजरायली हमले में 250 फिलिस्तीनियों की मौत, अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार
