रुद्रपुर: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लगाया 3.07 लाख का चूना

रुद्रपुर: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लगाया 3.07 लाख का चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके की पॉश कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एलायंस किंग्सटन कॉलोनी निवासी पूजा आनंद ने बताया कि 12 अक्टूबर 2023 को उसके मोबाइल पर व्हाटसअप कॉल आयी जो खुद को नामी गिरामी मनी ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बता रहा था। कॉलर ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद जितना निवेश किया जाएगा उसका दोगुना मुनाफा दिया जाएगा।

आरोप था कि कॉलर ने बातों का झांसा देकर सारे दस्तावेज जमा किए और 9 नवंबर 2023 से लेकर 6 फरवरी 2024 तक कॉलर के बताए खाते में 3.04 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद जब मुनाफा खाते में नहीं आया तो ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।