बदायूं: गेहूं निकासी के दौरान साड़ी से लगा फंदा, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव राजथल निवासी भूरी (50) पत्नी रामहरि रविवार सुबह मशीन से गेहूं की निकासी कर रही थीं। गेहूं को बोरे में भर रही थीं। इसी दौरान उनकी साड़ी गेहूं निकासी करने वाले बेल्ट में फंस गई। जिससे भूरी को फंदा लग गया। 

आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर बंद किया। तब तक फंदा लगने से भूरी की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, ' पहले रोड बाद में वोट' के लगाए बैनर

संबंधित समाचार