Bareilly: कोहरे में कई ट्रेनें निरस्त, विशेष ट्रेनों से भी नहीं मिल रही राहत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कोहरे के चलते 35 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त हैं। वहीं नियमित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन कर अन्य गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है। स्पेशल ट्रेनों में भी बुकिंग खुलते ही सीटें फुल हो जा रही हैं।

दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, चंडीगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी जाने-आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 05903 डिब्रूगढ़-आनंद विहार विशेष गाड़ी, 5904 आनंद विहार-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, 05591 गोरखपुर-आनंद विहार, 05592 आनंद विहार-गोरखपुर, 04207- 04208 विशेष गाड़ी वाराणसी से सोमवार को दोपहर 2:50 बजे चलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ होते हुए बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली तक चल रही है।

लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट
अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, जम्मू, जालंधर, अंबाला, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी रूट की ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। सामान्य दिनों में तत्काल बुकिंग खुलने के बाद 15 से 20 मिनट तक गाड़ियों में सीटें उपलब्ध रहती थीं, लेकिन तीन-चार दिनों से स्थिति पूरी तरह बदल गई है। तत्काल बुकिंग खुलते ही 10 मिनट में पूरी ट्रेन पैक हो जा रही है। वहीं नियमित ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 13006-05 पंजाब मेल में 17 दिसंबर तक नो रूम है। 13308 किसान एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। 23 दिसंबर के बाद सीटें उपलब्ध हैं। 12230-29 लखनऊ मेल, 14208-07 पद्मावत एक्सप्रेस, 15128-29 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15910-09 अवध-असम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है।

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान
कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं। बरेली जंक्शन, सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर हर रोज यात्री ट्रेन लेट आने जाने से परेशान हो रहे हैं। शनिवार को 13151 जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 1 घंटा, 20 मिनट, 22453 मेरठ सिटी राज्यरानी सुफरफास्ट, 2 घंटे 30 मिनट, 22551 अंत्योदय सुपरफास्ट ढाई घंटा, 13307 गंगा सतलुज 2 घंटे की देरी से आई। ट्रेन 15119 जनता एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रही। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी देरी से आईं।

 

संबंधित समाचार