यात्रियों के लिए खुशखबरी, बरेली सिटी से काशीपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: लंबे समय से इज्जतनगर रेल मंडल में मेमू ( मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का संचालन करने की मांग की जा रही थी। अब मंडल चार रेक मेमू ट्रेनों की प्राप्त हुई हैं। सोमवार से होली के मौके पर इसका संचालन भी शुरू हो जाएगा।
बरेली सिटी काशीपुर डेमू ( डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को मेमू में बदला जाएगा। 05351 काशीपुर बरेली सिटी सोमवार से नई रेक के साथ चलेगी। वहीं काशीपुर बरेली सिटी डेमू के स्थान पर 05352 काशीपुर बरेली सिटी मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
वहीं, रामनगर मुरादाबाद, लालकुआं मुरादाबाद रूट पर मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि चार में से एक रेक को स्पेयर में रखा जाएगा, जबकि बरेली सिटी पीलीभीत रूट पर डेमू ट्रेन का ही संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेक परिवर्तन के बावजूद ट्रेनों का समय पूर्व की तरह रहेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: सेवानिवृत्त सीओ के बेटों के घरों में पकड़ी बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज