बरेली : अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के सामने खड़ी हुईं महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आईजीआरएस पर शिकायत के बाद चाहबाई में नाले पर किया अतिक्रमण हटाने पहुंची थी नगर निगम की टीम

बरेली, अमृत विचार। जनसुनवाई और आईजीआरएस पर शिकायत के बाद चाहबाई में नाले पर किए गए अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को महिलाओं ने घेर लिया और बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं। काफी देर नोकझोंक के बाद टीम ने जैसे-तैसे महिलाओं को हटाया और नाले पर किया गया निर्माण तोड़ दिया।

चाहबाई में एक होटल, कुछ दुकानों और मकानों के आसपास नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया था। नगर निगम में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी। इस पर बाद बृहस्पतिवार दोपहर नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं लेकिन यहां कुछ महिलाओं के साथ तमाम लोग विरोध करते हुए बुलडोजर के सामने खड़े हो गए। टीम से काफी देर नोकझोंक हुई। प्रवर्तन दल ने बाद में विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद नाले पर डाले गए स्लैब को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली-बदायूं फोरलेन के लिए 1527 करोड़ का बजट मंजूर

संबंधित समाचार